Overview

संस्थापक, श्रद्धा मन्दिर स्कूल
श्री याद राम आर्य जी
1920 से 08.01.2012
श्री याद राम आर्य जी का जन्म गाँव पलवली, जिला फरीदाबाद में हुआ था। वे बचपन से ही बहुत विवेकशील और सूझबूझ वाले व्यक्ति थे। यद्यपि उन्हें उचित शिक्षा प्राप्त करने का अवसर नही मिला तथापि वे पढ़ना-लिखना जानते थे। वे बहुत ही कर्मशील, कर्मठ और मेहनती व्यक्ति थे। वे हमेशा गाँव में गरीबों तथा जरुरतमंदों की सहायता किया करते थे । उन्होंने अपने रहते हुए अपने गाँव पलवली में कभी किसी को भूखे नही सोने दिया। यह कार्य उनकी दरियादिली और उदारता का परिचय देता है। शिक्षा की तरफ उनका बहुत रुझान था। उन्होंने अपने बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाई। शिक्षा के प्रचार व प्रसार के लिए उन्होंने श्रद्धा मन्दिर स्कूल की स्थापना की जो कि आज नहर पार, ग्रेटर फरीदाबाद के क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार व प्रसार में सबसे बड़ा योगदान दे रहा है। यह संस्था फरीदाबाद व बल्लबगढ के सभी स्कूलों से अद्वितीय है।
श्री याद राम आर्य जी व उनका परिवार वैदिक विचार धारा से ओतप्रोत है तथा वे आर्य समाज से जुड़े हैं। जिस कारण उनका परिवार भली भाँति संस्कारित है। सर्वशक्तिमान भगवान ने उन्हें हमारे बीच से 8 जनवरी 2012 को अपनी गोद में ले लिया। उनकी मृत्यु हम सभी के लिये अपूरणीय क्षति है। वे हमारे प्रेरणा के स्रोत हैं । हम सभी उनको सादर नमन करते हैं।
समस्त श्रद्धा मन्दिर परिवार